उडीसा से पार्सल के जरिए लाते थे गांजा

 2019 से फरार चल रहा वांछित गिरफ्तार 

मेरठ। उडीसा से पार्सल के जरिए गांजा लाकर पश्चिमी उप्र के जिलों में सप्लाई करने वाले गांजा तस्कर को सिटी ​स्टेशन की जीआरपी टीम ने पकड़ा है। तस्कर पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। तस्कर को देर रात सिटी स्टेशन के बाहर एटीएम के पास से पकड़ा। उस दौरान आरोपी किसी के इंतजार में खड़ा था। एसपी रेलवे मुरादाबाद अपर्णा गुप्ता के नेतृत्व में इस समय अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में मेरठ जीआरपी थाना इंचार्ज संजय कुमार को सूचना मिली कि 15 हजार रुपये का इनामी गांजा तस्कर एटीएम के पास खड़ा है और वह किसी का इंतजार कर रहा है। जीआरपी की टीम ने आरोपी को घेरकर पकड़ लिया। आरोपी का नाम अहसान निवासी गांव नंगला राई थाना कांधला जिला शामली है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उडीसा से गांजा लाकर मेरठ और पश्चिमी के अन्य जिलों में सप्लाई करते थे। ये लोग गिरोह बनाकर काम करते थे। ये ट्रेन में पार्सल के जरिए गांजा की बुकिंग करते थे और फिर मेरठ में लाकर छुड़वा लेते थे।
 
इसके बाद ये जिलों में सप्लाई देते थे। जीआरपी थाना इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। इसकी तलाश में जीआरपी काफी दिनों से लगी हुई थी। लेकिन यह हाथ नहीं आ रहा था। कल देर रात मुखबिर की सूचना पर जीआरपी टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts