एक गिरफ्तार, कई राज्‍यों में करता था सप्‍लाई


मेरठ। पंचायत चुनाव की तारीख तय हो चुकी है और मेरठ में तेजी से तमंचा बनाने का कारोबार पनप रहा है। इसी के मद्देनजर पुलिस और मेरठ की एसटीएफ टीम अभियान भी चला रही है। शुक्रवार को सूचना पर पहुंची एसटीएफ की टीम ने तमंचे के साथ एक युवक को पकड़ लिया। युवक घर में ही तमंचा बनाने की फैक्‍ट्री चला रहा था। जिसका पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ की टीम ने उसे पकड़कर थाने लेकर आई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि व‍ह कई राज्‍यों में तमंचा सप्‍लाई करता है।
शुक्रवार की सुबह एसटीएफ की टीम ने टीपी नगर के मलियाना में छापा मारकर पिस्‍टल फैक्ट्री पकड़ी है। मलियाना का रहने वाला शफीक अहमद घर के अंदर ही पिस्टल की फैक्ट्री चला रहा था। एसटीएफ की टीम शफीक को अपने साथ ले गई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कई राज्यों में पिस्टल की सप्लाई कर चुका है। शफीक के बाद साथियों की एसटीएफ तलाश कर रही है। एसटीएफ ने मौके से पिस्टल बनाने के उपकरण और मशीन भी बरामद की है। सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि सफीक की निशानदेही पर हथियार बरामद करने का काम चल रहा है। शाम तक पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

आर्डर पर बनाता था माल

पूछताछ में आरोपित शफीक ने एसटीएफ को कई महत्‍वपूर्ण बाते बताई। बताया कि उसको सप्‍लाई के लिए पहले आर्डर मिलते थे। जिसके बाद वह बनाकर तमंचा सप्‍लाई करता था। एसटीएफ का अंदेशा है कि इस रैकेट में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है। इस कारण टीम आरोपित से अभी पूछताछ कर रही है। टीम का कहना है कि इसके अन्‍य साथियों को भी शाम तक पकड़कर पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

टीम को मिली थी जानकारी

एसटीएफ की टीम को इस बारे में जानकारी मिली थी कि आरोपित पहले से ही घर में तमंचा फैक्‍टी चला रहा है। जिसके बाद आरोपित की तलाश और पूरे प्‍लानिंग के साथ टीम ने शफीक के घर दबिश दी थी। जिसमें आरोपित को दबोच लिया गया। आरोपित के पास से तमंचा बनाने के समान और कई तमंचा बरामद हुए हैं। शफीक कई राज्‍यों में इसे बेचता था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts