वैश्य महासंघ और अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाहनी की संयुक्त बैठक में लिया गया निर्णय
मेरठ। वैश्य महासंघ और अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाहनी के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 27 मार्च को होने वाले वैश्य पारिवारिक होली मिलन समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित कराने हेतु बैठक आयोजित की गयी। माल रोड स्थित आंगन रेस्टोरंेट में आयोजित सभा की अध्यक्षता वैश्य महासंघ के अध्यक्ष श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने की। सभा का संचालन अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाहनी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मुकेश बंसल ने किया। सभा में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 27 मार्च को वोल्गा फार्मस्, चैपल स्ट्रीट, मेरठ कैंट में शाम 6 बजे से एक वृहद होली मिलन समारोह का आयोेजन किया जायेगा। आज आयोजित सभा में शामिल हुए मेरठ के विभिन्न क्षेत्रों से वैश्य समाज के 60 सम्मानित विभूतियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सुझाव दिये। यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय वैश्य शक्ति वाहनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र गोयल जी वैश्य महासंघ एवंम वैश्य पारिवारिक होली मिलन समारोह के संयोजक रहेंगे। आज की सभा में सर्वश्री डा.ओपी अग्रवाल, श्री एमएस जैन, डा.रामकुमार गुप्ता, श्री अजय रस्तोगी, श्री ब्रजभूषण गुप्ता, राजकेसरी, गणेश अग्रवाल, प्रवीन जैन, अरूण गुप्ता, शशांक गुप्ता, मनोज गर्ग, ब्रजदेव गुप्ता, तुषार गर्ग, सुमित बंसल, सरित बंसल, अक्षय गोयल, आशीष गोयल, डा.पूनम गुप्ता, श्रीमती अनुुपम जैन, श्रीमती दीपा जैन, शिखा सिंघल (पार्षद), पूनम गुप्ता(पार्षद) आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment