मेरठ। टीपी नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के गिरोह का खुलासा किया है। अंतर्राज्जीय वाहन चोरों का यह गिरोह अब तक दिल्ली और एनसीआर से दर्जनों वाहन चोरी करके उन्हें सोतीगंज में ठिकाने लगा चुका है। पकड़े गए बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा चोरी के वाहन बरामद कराये।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली निवासी विजय उर्फ अजय, उसके साथी गोलू और गाजियाबाद निवासी समीर को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से चोरी की 15 बाइक और एक्टिवा बरामद की गई हैं। बदमाशों का यह गिरोह दिल्ली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ और आसपास के अन्य जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी के वाहन सोतीगंज के कबाड़ी जुनेद उर्फ चूनस और जाकिर उर्फ छब्बीस की दुकान पर बेचे जाते थे। एसपी सिटी के मुताबिक बदमाशों से बरामद 15 वाहनों में से नौ वाहनों के मालिकों को ट्रेस किया जा चुका है। उन्होंने बताया बदमाशों का यह गिरोह अब तक दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पकड़े गए सभी बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है। फिलहाल सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ सोतीगंज में वाहन खरीदने वाले कबाड़ियों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts