मंगल बस्ती में बड़ी कार्रवाई

 सुपर स्पीड़ चंड़ीगढ की खेप बरामद


 
मेरठ। होली और पंचायत चुनाव के मददे नजर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को ब्रहमपुरी की मंगल बस्ती इलाके में आबकारी विभाग की एक बड़ी कार्रवाई में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया गया है।लेकिन शराब माफिया रमेश प्रधान और सुशील गावड़ी फरार हो गए। जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली रोड मुकुट महल होटल के पीछे मंगत बस्ती में शराब की खेप उतरी है। यह खेप शराब माफिया डॉन रमेश प्रधान व सुशील ने मंगाई थी। वहां पर कार्रवाई की रणनीति तैयार की गयी। पुलिस के आला अधिकारियों से बात की तो ब्रहमपुरी पुलिस को सहयोग को भेज दिया गया। आबकारी व पुलिस के लाव लश्कर ने मंगतपुरी बस्ती को घेर लिया और मुखबिर के बताए अवैध शराब की खेप जहां उतारी गयी थीए बेसमेंट में बने उस ठीकाने पर जा पहुंचे। हालांकि यहां तक पहुंचना और पहुंचने के बाद वहां ठहरना आसान नहीं था। कोरोना संक्रमण महामारी साथ ही वहां उठ रही सड़ांध से रूकना मुश्किल हो रहा था। यहां से चंड़ीगढ़ से तस्करी कर लायी गयी। सुपर स्पीड की खेप जब्त कर थाना पहुंचायी गयी। लेकिन कार्रवाई से पहले ही शराब माफिया रमेश् प्रधान व सुशील वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी सुभाष अत्री ने बताया कि 38 पेटियां बरामद की गयी हैं। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुभाष अत्री, उप निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, हेका भूमेन्द्र सिंह कास्टेबल अजय कुमार, मोहम्मद नाजिम, आशीष कुमार शामिल रहे। आबकारी टीम को इंस्पेक्टर असलम लीड कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts