शांति निकेतन विद्यापीठ में पंद्रहवीं चित्रकला प्रतियोगिता सृजन का आयोजन
मेरठ। मवाना रोड स्थित शांति निकेतन विद्यापीठ में रविवार को सजृन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के कक्षा नर्सरी से कक्षा १२ के छात्र छात्राओ ंने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर व खुशियों की घंटी हैप्पीनेस बेल का उद्घाटन कर किया गया। इस घंटी का उद्देश्य अच्छा कार्य करते हुए खुशियों का संचार करना है व दूसरों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जो भी व्यक्ति अच्छा कार्य करता है वह इस घंटी को बजाता है और जिनको भी इस घंटी की ध्वनि सुनाई देती है वह सब करतल ध्वनि से उसका उत्साह वर्धन करते हैं। प्रतियोगिता चार गु्रप में विभाजित की गई । गु्रप ए नर्सरी व केजी गु्रप बी कक्षा 1 से कक्षा 5 तक , गु्रप सी में कक्षा 6 से 8 तक व गु्रप डी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने अपना पसंदीदा जानवर ,कोई त्यौहार एकरोना वायरस से बचाव, स्वच्छ वातावरण ,ऊर्जा संरक्षण, डॉक्टरों की भूमिका और फ्रंट लाइन वर्कर्स ,अपने जीवन का सपना ,खेल और खेल का महत्व, पृथ्वी और पानी बचाओ, विश्व शांति ,कोई भी लैंडस्केप, वन्यजीव संरक्षण आदि मुद्दों पर रंगों के माध्यम से कैनवास पर अपने मनोभावों को ज्वलंत किया । देश- विदेश में अपनी पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध चित्रकार चमन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों का उत्साहवर्धन किया । निर्णायक मंडल में किरण, डा किरन प्रदीप, निशा व शुभा आदि रहे। २१०० का प्रथम पुरस्कार जुवेरिया मार्डन स्क्ूल, शांति निकेतन की यशी चौधरी, आरव भारद्वाज, गुरू तेग बहादुर की वाणी को दिया गया। दूसरा पुरस्कार जाकिर हुसैन एके डमी की समर, एसएनवीपी नंदनी चौहान, आरिजंय व पूर्वी त्यागी को दिया गया। तीसरा पुरस्कार शांति निकेतन की वंृदा, एनएम जूनिया स्कूल अदीबा , सेंट थामस चर्च स्कूल की दिव्यांशी, सेंट जेवियर्स स्कूल की निकिता को दिया गया। इसके लिये सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने हेतु प्रमाण पत्र ए व मैडल वितरित किए गए । इस अवसर पर विजया सिंह,डॉ शालिनी त्यागी, ममतेश, ऋतु सिंह, हृदेश शर्मा, हुमेरा जमाल, कविता कुशवाहा, पूजा, कंचन,नीतू, पिंकी,शमायला, श्वेता, मीनू, पार्थ, कल्पना,फोजिया,सीमा पांडे, नाजिया, अरविंद शेरवालिया आदि समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे । विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन व प्रधानाचार्या विभा गुप्ता एवं एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment