मेरठ। रविवार को शास्त्री नगर नई सड़क तिराहे पर व्यापार संघ शास्त्री नगर द्वारा प्रधानमंत्री मन की बात का कार्यक्रम संपन्न हुआ प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल सांसद राज्यसभा कांता कर्दम महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, पश्चिम क्षेत्र के मीडिया संपर्क प्रमुख आलोक सिसोदिया प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक, विनीत शारदा अरुण वशिष्ठ मंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर ,जतिन चांदना ,रवीश अग्रवाल, विनय गुप्ता ,संजीव ,अंजू वारियर राखी त्यागी निधि रस्तोगी ओम प्रकाश शर्मा राजेश निगम संजीव रस्तोगी आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे । इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा की मन की बात मैं प्रधानमंत्री मोदी सामाजिक सामयिक की छोटी.छोटी लेकिन गंभीर विषय लेते हैं जैसे आज ही मन की बात में जहां मोदी ने जल संचय के विषय या परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के मनोभाव की दशा को बड़ी सरल व सहजता से लिया इसी प्रकार मन की बात में वह लगातार समाज से वजन जीवन से जुड़ी हुई विषयों को बड़ी सरलता से लेते हैं हम सबको इन विषयों को बड़े ध्यान से सुनना समझना और अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना चाहिए अंत में शास्त्री नगर नई सड़क तिराहा व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत वह आभार व्यक्त किया। वही वार्ड.16 के बूथ .316 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम बूथ कार्यकर्ता के साथ देखा।मन की बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित सच्चिदानंद शर्मा पूर्व पार्षद रहे।वार्ड.16 के बूथ .316 पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पंडित सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि बूथ लेवल पर स्थानीय पार्षदए बूथ अध्यक्षों, मण्डल,जिला व पूर्व के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ चौपालों, चाय की दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रधानमंत्री के मन की बात आमजन को सुनाई गई है। इस अवसर पर बूथ संख्या 316 पर बूथ अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा मोनू, नरेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार, विजयपाल लोधी, अजय ठाकुर, राज कपूर, संगीता शर्मा, माधव शर्मा, नरेश कुमार, यस प्रसाद, अभिषेक बजरंगी, केशव शर्मा, कुशाग्र कुमार, वीर सिंह प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment