मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रहे प्रथम उर्वी अग्रवाल मैमोरियल कारपोरेट टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये मैच में जेकेएमसीसी व राईजिंग सुपर स्टार ने अपने अपने मैच जीत की स्थिति को मजबूत कर लिया है। पहला मैच जेकेएमसीसी बनाम क्रिएशन स्पोर्टस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेकेएमसीसी ने 20 ओवर में 183 रन बनाए। जितेन्द्र यादव ने 45 गुडडू ने 40 रन बनाए। अरूण ने चार महत्वपूर्ण विकेट प्राप्त किये। बैटिंग करने के लिये उतरी क्रिएशन स्पोर्टस ने 9 विकेट खोकर 168 रन ही बनी सकी। सिद्धार्थ ने 63 वैभव ने44 रन बनाये। गुडडू ने चार विकेट प्राप्त किये। दूसरा मैच ट्राफी हंटर बनाम राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। ट्राफी हंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 151 रन बनाये। अजय सिंह 46 रन गौरव रान ने 27 रन बनाए। साकिब अंसारी ने दो मोनू चौधरी ने एक विकेट प्राप्त किया। बैटिंग करने के लिये उतरी राइजिंग स्टार ने 7.4 ओवर में जीत के टारगेट का अचीव कर लिया। अमित शर्मा ने 75 बब्बल ने 53 रन बनाये। तीसरा मैच पवार विंटर बनाम डीएनसीसी के बीच खेला गया। पवार विंटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 174 रन बनाए। मोहित पूनिया ने 58 हेमंत कसाना ने 23 रन बनाये। शंशाक ने तीन विकेट प्राप्त किये। डीएन सीसी ने 18.3 ओवर में पूरी टीम 153 रन ही बना सकी। प्रशांत वर्मा ने 32रन बनाये। सुनील गोड ने तीन विकेट प्राप्त किये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts