जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में निशुल्क तो संतोष में देने होंगे 250 रूपये
मेरठ। कोरोना पर प्रहार करने के लिये आज से मेरठ समेत पूरे देश में कोविन टीकाकरण का तीसरा चरण आरंभ हो रहा है। आज से आरंभ होने वाले अभियान में मेडिकल कालेज व जिला अस्पताल में निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। हापुड रोड स्थित संतोष हॉस्पिटल में कोरोना का टीका लगवाने के लिये ं लाभार्थी को २५० देने होंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा प्रवीण कुमार गौतम ने बताया प्रथम व दूसरे चरण के सफलतापूर्व सफल होने के आज आज से मेरठ समेत पूरे देश में कोविन टीकाकरण का तीसरा चरण आरंभ रहा है। उन्होने बताया आज से आरंभ होने वाले तीसरे चरण के लिये शहर के तीन अस्पताल को चयन किया है । जिसमें लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज, प्यारेलाल जिला अस्पताल व हापुड रोड स्थित संतोष नर्सिंग होम को चयननित किया गया है। उन्होने बताया जिनकी आयु १ जनवरी २०२२ को ६० वर्ष की है। अपने साथ आईडी ,आधार कार्ड, वोटर कार्ड, या पैन कार्ड या केाई अतिरिक्त फोटा पहचान पत्र जिसमे जन्म तिथि अंकित हो उन्हें टीका लगाया जाएगा। जिनकी आयु १ जनवरी २०२२ को ४५ वर्ष से ५९ वर्ष के मध्य है तथा २० बीमारियेां से ग्रसित है। रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के सर्टिफिकेट के साथ अपना टीकाकरण उपरोक्ता तीन स्थान पर एट द स्पॉट या ऑनलाइन आरोग्य सेतू एप केद्वारा करा सकते है। सरकारी स्थानों पर यह टीकाकरण निशुल्क किया जाएगा। जबकि संतोष नर्सिग होम में २५० प्रति लाभार्थी प्रति डोज देय होगा।
No comments:
Post a Comment