-गौतमबुद्धनगर के सीएमओ, जेपी हॉस्पिटल के सीईओ ने किया पुरस्कृत
नोएडा। जेपी हॉस्पिटल में आयोजित कोविड टीकाकरण अभियान के दूसरे सत्र के दौरान गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी एवं जेपी हॉस्पिटल नोएडा के सीईओ डॉ. मनोज लूथरा ने डॉ. अनिल कुमार (सीओओ) और डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य की उपस्तिथि में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सक्सेना और डॉ. चंदन सोनी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौमादायमा को उनके कोविड डीकाकरण अभियान के तहत किये गए कार्य की सरहाना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही कोविड टीकाकरण में कार्यरत सभी स्टाफ मेंबर, नर्स, टेकनिशियन, डेटा एंट्री आॅपरेटर को टीकाकरण अभियान के प्रतिभागी बनने और इस अभियान को सफल बनाने के लिए धन्यवाद करते हुए उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
जेपी अस्पताल के बारे में
जेपी अस्पताल नोएडा में स्थित जेपी ग्रुप का एक फ्लैगशिप अस्पताल है। हॉस्पिटल की योजना और डिजाइन 1200 बेड्स से युक्त टर्शरी केयर स्पेशलिटी सुविधा के रूप में तैयार की गई है। प्रथम चरण में 525 बेड्स के साथ इसका सफल संचालन किया जा रहा है। जेपी अस्पताल का निर्माण नोएडा के सेक्टर-128 में 72000 वर्गमीटर क्षेत्र में किया गया है, जिसकी दिल्ली नोएडा और उत्तर प्रदेश के करीबी जिलों तक आसान पहुँच है।
No comments:
Post a Comment