मेरठ । कैली गांव में शुक्रवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने एक छह माह के बच्चे का अपहरण कर लिया। घटना के दौरान बच्चे को गोद में लेकर उसका छह वर्ष का भाई घर के बाहर सड़क पर खेल रहा था। अपहरण की जानकारी मिलने पर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी बच्चे की तलाश की।
कैली गांव निवासी शाहिद ने बताया कि शुक्रवार को वह काम पर गया हुआ था। इस दौरान पत्नी नगमा व बड़ा बेटा समर व छह माह का बेटा शाहदत ही घर पर थे। पत्नी घर पर काम कर रही थी तो बड़ा बेटा अपने छोटे भाई को गोद में लेकर खेलते-खेलते सड़क पर चला गया। घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने छह माह के शाहदत को समर की गोद से जबरन छीन लिया और भाग निकले। रोते हुए समर घर पहुंचा और मां को मामले की जानकारी दी।
जानकारी मिलने पर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। किसी तरह उसने शाहिद को जानकारी दी। घर पहुंचे शाहिद ने परिजनों के साथ मिलकर गांव में बच्चे व बाइक सवारों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने घटना के लगभग पांच घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने वायरलैस कर सभी थानों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बाइक सवारों अपहरणकर्ताओं की तलाश में जंगल व आस पास के गांवों में तलाश की, लेकिन देर रात तक भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं, इस घटना के बाद से बच्चे की मां नगमा का रो-रोकर बुरा हाल है। शाहिद ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। गांव में भी वह सभी के साथ प्रेमभाव से रहता है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया है। सीओ दौराला संजीव दीक्षित का कहना है कि जल्द बच्चे की सकुशल बरामदगी कर ली जायेगी। पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है। आस पास के थानों को भी सूचित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment