द्वितीय चरण के दूसरे राउंड में पुलिस व नगर पालिकाकर्मी शामिल 



बुलंदशहर। कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण के दूसरे राउंड में गुरुवार को जनपद में 1588 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया। जनपद में फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना से बचाव का टीका लगाने के लिए 31 बूथ बनाए गये थे। जहां पर पुलिसकर्मियों सहित नगर पालिकाकर्मियों को पोर्टल की सूची के आधार पर टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने पहासू, खुर्जा, शिकारपुर सहित जिला अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के  लिए बनाए गये बूथ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अवलोकन कक्ष में बैठे लाभार्थियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया गुरुवार को जनपद के 31 बूथ पर पुलिस व नगर पालिकाकर्मियों को कोरोना बचाव का टीका लगाया गया है। टीकाकरण के द्वितीय चरण के दूसरे राउंड में जनपद के कुल 3030 फ्रंट लाइन वर्कर्स का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 1588 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना बचाव का टीका लगाया गया।
डा. शंखधर ने बताया जनपद में शासन द्वारा जारी कलेंडर और गाइडलाइन के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों को दी जाने वाली दूसरी डोज के लिए भी कार्यक्रम की तैयारी भी पूरी कर ली गई है, जिसके आधार पर जनपद में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका की दूसरी डोज दी जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कोरोना टीकाकरण के लिए पोर्टल पर 16174 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची भेजी गई थी। जिसके आधार पर टीकाकरण के प्रथम चरण में 12170 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना बचाव का प्रथम टीका लगाया जा चुका है। प्रथम चरण में टीकाकरण से वंचित रह गये स्वास्थ्यकर्मियो को 15 फरवरी को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। 
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया प्रथम चरण के टीकाकरण का जिन स्वास्थ्य कर्मियों के पास मैसेज नहीं पहुंचा है, अब उनकी लिस्ट दोबारा अस्पताल प्रशासन से लेकर पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया गुरुवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने पहले टीका लगवाया, जिसके उपरांत नगर पंचायत के सफाई कर्मियों से लेकर लिपिक स्तर तक के कर्मचारियों ने टीका लगवाया। यहां 101 नगर पंचायत कर्मियों सहित फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 87 फ्रंट लाइन वर्कर्स को गुरुवार को टीका लगाया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts