गाजियाबाद, 12 फरवरी । साहिबाबाद पुलिस ने गुरुवार को जिंदल मार्केट श्याम पार्क एक्सटेंशन से एडिडास व नाइक कंपनी के नकली जूतों की खेप पकड़ी है। मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कारोबारी नकली जूतों को असली बताकर ऑनलाइन इंस्टाग्राम व फेसबुक पर बेचता था। क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद अंशु जैन ने बताया कि साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने जिंदल मार्केट श्याम पार्क एक्सटेंशन में छापा मारा और वहां से 592 जोड़ी जूता बरामद किया। यह जूते नकली हैं। इन पर एडिडास व नाइक ब्रांड की मोहर लगी है। इन जूतों की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। पुलिस ने दुकानदार रजनीगंधा अपार्टमेंट निवासी सौरभ मेहरोत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में सौरव मेहरोत्रा ने बताया कि वह वह नकली जूते बनवा कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन बेचता था। पुलिस उसके नेटवर्क में शामिल लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
No comments:
Post a Comment