मेरठ ।करन पब्लिक स्कूल में चल रहे मेरठ प्रीमियर लीग में शनिवार केा खेले गये क्वार्टर फाइलन मुकाबले में स्पोर्टस एक्स व एसवीआर ने सेमीफाइ्रनल मुकाबले में जगह बना ली है।
 पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्पोर्टस बनाम लैम्प फोर्ड लीडर्स के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पोर्टस एक्स ने २० ओवर में सात विकेट के नुकसान पर २१२ रनों का टारगेट लैम्प फोर्ड के समक्ष रखा। करन वाधवा ने ९५ रोहित ने ६५ रनों का योगदान दिया। लैम्प फोर्ड कीओर से अनुभव व निंशांत ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। बैटिंग करने के लिये उतरीे लैम्प फोर्ड की टीम १९.५ ओवर में १९२ रन ही बना सकी। अनिकेत मलिक ने ५६ अनुराग ने ३२ रन बनाए। स्पोर्टस एक्स कीओर से रोहित वरूण ने ३-३ विकेट प्राप्त किये। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एसवीआर बिजेन्द्रा बनाम डीएमसीसी के बीच खेला गया। बिजेन्द्रा स्पोर्टस ने पहले खेलते हुए २० ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर १९९ रनों का स्कोर खडा किया। लोकेश यादव ने ६३  राहुल चौघरी ने ४० रनों का योगदान किया। बैटिंग करने के उतरी डीएमसीसी २० ओवर में सात विकेट के नुकसान पर १३५ रन ही बना सकी। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया आज दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts