मेरठ। बाले राम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज शास्त्री नगर में चल रही राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मेरठ के अजय यादव व दीपक कुमार आईआईएसएफ राईफल में आगे चल रहे है। बागपत के अभिमन्यु रावत आईआईएसएफ राईफल में आगे चल रहे है। एनआर राईफल में मेरठ के कार्तिक शर्मा व मुजफ्फरनगर के शिखर त्यागीआगे चल रहे है। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने बताया प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडियों में रोमांच देखने केा मिल रहा है। अभी तक प्रतियोगिता में ६०० खिलाडी प्रतिभाग कर चुके है। पिस्टल में मुजफ्फरनगर के शुभम सागर बालियान आगे चल रहे है। कोच जोनी चौधरी ने बताया प्रतियोगिता का समापन आज होगा। विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जाएगी। कल यानी आज फाइनल मुकाबले खेले जाएगे। इस मौके पर तपन कुमार विद्या भारती मेरठ प्रांत केा सम्मानित किया गया। इस मौके पर कपिल त्यागी, नीरज सोम, संजय सैनी, धीरज चौधरी,विपिन दांगी, विक्रात चौधरी, आर्दश चौधरी, नीतू सोरान, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment