मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के समस्त 14 जनपदों में कुल 599 उपभोक्ता समाधान शिविरों का आयोजन किया गया, शिविरों में खराब विद्युत बिल मीटर, विद्युत आपूर्ति, नए संयोजन से संबंधित कुल 3513 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर कुल 3123 शिकायतों का निस्तारण किया गया। रविवार को भी विद्युत शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। बता दें वर्तमान में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि के अन्तर्गत एलएमवी-2 ;वाणिज्यिक एलएमवी-4बी निजी संस्थान एवं एलएमवी-6 औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं राहत देेते हुए उप्र पावर कारपोरेशन लि द्वारा कोविड-19एकमुश्त समाधान योजना 15.दिसम्बर से से 31जनवरी तक लागू की गयी है। उपभोक्ता अपने निकटतम वितरण खण्ड/विद्युत उपकेन्द्र कार्यालयों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों के सीएससी केन्द्रों पर ऑनलाईन पंजीकरण करा सकते है। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता स्वंय भी पंजीकरण उप्र पावर कारपोरेशन लि की वेबसाईट पर करा सकते है। योजना के अन्तर्गत मेरठ क्षेत्र, मेरठ में 1583 उपभोक्ताओं द्वारा, गाजियाबाद क्षेत्र में 522 उपभोक्ताओं द्वारा, मुरादाबाद क्षेत्र में 4275 उपभोक्ताओं द्वारा, सहारनपुर क्षेत्र में 3730 उपभोक्ताओं द्वारा, बुलन्दशहर क्षेत्र में 1166 उपभोक्ताओं द्वारा एवं नोएडा क्षेत्र में 533 उपभोक्ताओं द्वारा अब तक पंजीकरण कराया जा चुका है। प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने अधिकारियों को उपभोक्ताओं को बेहतर एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड-19एकमुश्त समाधान योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुॅंचाने के लिये योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना में पंजीकरण कराकर सरचार्ज में शत-प्रतिशत् छूट का लाभ उठा सके।
No comments:
Post a Comment