हरदीप का शानदार प्रदर्शन दोनों ही इनिंग्स में पांच पांच विकेट लिए

 

मेरठ। गेम सिटी एरेना ग्राउंड पर अंडर.14 जूनियर्स डेज टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी माधवपुरम और एसवीएम क्रिकेट एकेडमी मोदीनगर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसवीएम क्रिकेट अके डमी मोदीनगर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन के खेल में एसवीएम क्रिकेट अकैडमी मोदीनगर 38.1 ओवर में 126 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जिसमें शेख जाईद अहमद ने 73 गेंदों में 29 रन बनाए और शुभम चौधरी ने 23 गेदो मे 22 रन बनाऐ। यंगस्टर्स क्रिकेट अकैडमी की तरफ से हरदीप ने 12.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट और अनमोल सचदेवा ने 7 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए जिसमें सात्विक कपूर 103 गेंदों में 81 रन और अनमोल सचदेव 70 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरे दिन  यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी ने 46.4 ओवर में  नौ विकेट के नुकसान पर 241 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी जिसमें अनमोल सचदेवा ने 104 गेंदों में 107 रन और सात्विक कपूर ने 106 गेंदों में 81 रन बनाए। गेंदबाजी में एसवीएम क्रिकेट एकेडमी की तरफ से कुणाल तंवर ने 13.4 ओवर में 77 रन देकर तीन विकेट और संयम शर्मा ने 12 ओवर में 52 रन देकर तीन विकेट लिए।  जवाब में एसवीएम क्रिकेट अकैडमी मोदीनगर ने अपनी दूसरी इनिंग में 41 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए।जिसमें शुभम चौधरी ने 30 गेंदों में 35 रन और आयुष तवर ने 30 गेंदों में 26 रन बनाए। यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी की तरफ से हरदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में 47 रन देकर पांच विकेट लिए। मैच ड्रॉ रहा, 115 रन की ईनिंग लीड लेने पर यंगस्टर्स क्रिकेट एकेडमी को 5 अंक और एसवीएम क्रिकेट एकेडमी को 3 अंक दिए गए।इस अवसर पर गेम एरिना फाउंडर नलिन अग्रवाल, मैनेजर कपिल चौधरी, कोच चिराग रस्तोगी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts