कुल 393 लाभार्थियों को  कोरोना वैक्सीन का लाभ 

15 फरवरी को लगेगी टीके की दूसरी डोज


नोएडा 16 जनवरी 2021।  गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान 6 स्थानों पर संचालित किया गया। चलाए गये अभियान के दौरान प्रथम दिन 393 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया। जिसमें से 221 पुरूष व 172 महिलाएं सम्मिलित रही। उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक अहोरी के द्वारा दी गयी। 

नोएडा सेक्टर 30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी की देखरेख एवं उपस्थिति में यहीं काम करने वाले हेल्थ वर्कर शमीम को सबसे पहला टीका लगाया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल में पहला टीका लगवाने का श्रेय स्टाफ नर्स शीतल को मिला। सांसद डाण् महेश शर्मा ने भी कैलाश अस्पताल में टीका लगवाया। डाण् शर्मा ने यह टीका चिकित्सक होने के नाते लगवाया है। शाम पांच बजे तक जिले के ३९३ स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड - 19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। प्रतिरक्षित लोगों को कोविड - 19 वैक्सनी की अगली डोज के लिए 15 फरवरी की तारीख दी गई है। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।     
जनपद गौतम बुद्ध नगर में चाइल्ड पीजीआई सेक्टर 30 नोएडा में जिला अधिकारी सुहास एलवाई एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक अहोरी की उपस्थिति में कोविड.19 टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत शमीम नाम के व्यक्ति को सबसे पहले टीकाकरण करते हुए की गई। जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इतिहास में आज का दिन एवं समय स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड.19 टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत के अवसर पर सहभागी एवं साक्षी बनकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा विगत एक वर्ष से जन सामान्य को कोरोना से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा हैए जिसके लिए मैं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड.19 टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा। उसके पश्चात फ्रंट में काम करने वाले अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकार के टीकाकरण अभियान का लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का आह्वान करते हुए यह भी कहा कि आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। विगत एक वर्ष से कोराना की लड़ाई लड़ रहे हैं। कोविड.19 वैक्सीन आने पर आप सभी नागरिकों को आने वाले समय में कोरोना के खतरे से निजात मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण कोविड.19 टीकाकरण के महा अभियान को आने वाले समय में गुणवत्तापरक रूप से एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित करते हुए जन सामान्य को इस कार्यक्रम का लाभ पहुंचाएंगे। शनिवार को जनपद में कोविड.19 टीकाकरण की शुरुआत के अवसर पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में सर्वप्रथम समीमए रितु एवं डॉ अवनीश को टीकाकरण किया गया। यह सभी स्टाफ स्वास्थ्य विभाग से संबंधित हैं। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने समीम को टीकाकरण होने के उपरांत निर्धारित कार्ड भी उपलब्ध कराया जिसके माध्यम से 28 दिवस के बाद 15 फरवरी को उन्हें दूसरी डोज वैक्सीन के रूप में दी जाएगी। इस अवसर पर डाण् दीपक अहोरी मुख्य चिकित्सा अधिकारीए डॉ चंदन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीए डॉक्टर नीरज त्यागी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसके अलावा पांच अन्य स्थानों पर भी कोविड.19 टीकाकरण महा अभियान संचालित करते हुए चयनित लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।  जिसमें पीएचसी विसरख एवं भंगेलए कैलाश हॉस्पिटल नोएडाए शारदा हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा एवं जिम्स कासना ग्रेटर नोएडा सम्मिलित हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डाण् दीपक ओहरी ने कहा कि भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है। कोल्ड चेन के मानकों को पूर्ण करते हुये यह वैक्सीन जिले में आई है। सीएमओ ने बताया कि पहली डोज के बाद दूसरी डोज 28वें दिन लगेगी। उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है. पहले समूह में हेल्थकेयर वर्करए दूसरे समूह में फ्रंटलाइन वर्करए तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है । कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी । फोटो आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथिए स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा।  कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts