जिले में 694 में से 562 कोरोना योद्धाओं को लगा कोरोना का पहला टीका पहला टीका सीएमओ,प्राचार्य मेडिकल कालेज, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी, पूर्व रिटायर एडी को लगा पहला टीका 28 दिन बाद लगेगा दूसरा टीका प्रतिरक्षित लोगों को 15 फरवरी को दी जाएगी दूसरी डोज
मेरठ।जिले में शनिवार को कोरोना का पहला टीका लगने के साथ ही शनिवार को कोविड- 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। शाम पांच बजे तक जिले के 562 लोगों को कोविड . 19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। जिसका प्रतिशत 80 रहा। प्रतिरक्षित लोगों को कोविड .19 टीका की अगली डोज के लिए 15 फरवरी की तारीख दी गई है। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा।
जिलाधिकारी के बालाजी ने बताया कि कोरोना वायरस कि अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विश्व में तबाही मचाने वाले कोविडण्19 वायरस जैसी विकराल समस्या का अब समाधान निकल चुका है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 7 केन्द्रो पर जिला प्रशासनए पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीके को लांच किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 7,36,046सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 21089 मरीज पॉजिटिव आए हैं। अब तक 20059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 630एक्टिव केस हैं तथा अब तक जनपद में कुल 400 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि जनपद में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की 24500डोज जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। शनिवार को लांचिंग के लिए जिला, ब्लॉक एवं सत्र स्तर पर नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नामित किया गया था। इसके पहले जिले में दो बार ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि भारत में विकसित कोरोना वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी है। कोल्ड चेन के मानकों को पूर्ण करते हुये यह वैक्सीन जिले में आई है। अत्याधुनिक तकनीक से हम कोल्ड चेन बनाए हुये हैं।
सीएमओ ने बताया कि पहले डोज के बाद दूसरा डोज 28वें दिन लगेगा। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण केंद्र पर रुकना होगा। प्रतिरक्षित व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारियोंए एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें। इसके लिए एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध रहेगी। प्रतिरक्षित व्यक्ति भी कोरोना अनुरूप व्यवहारों जैसे मास्क पहननाए हाथ की सफाई और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखने का पालन करें। उन्होने बताया शनिवार से आंरभ हुए अभियान के पहले दिन 694 लोगों में से 562 लोगों ने टीका लगवाया। छूटे हुए लोगों का टीकाकरण अलग से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है पहले समूह में हेल्थकेयर वर्कर. दूसरे समूह में फ्रंटलाइन वर्कर. तीसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा जो पहले से ही किसी रोग से ग्रसित हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि कोई व्यक्ति बिना पंजीकरण के कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है । कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही सत्र स्थल और समय की जानकारी दी जायेगी । फोटो आईडी पंजीकरण और सत्यापन दोनों के लिए जरूरी है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लाभार्थी को वैक्सीनेशन की नियत तिथिए स्थान और समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस प्राप्त होगा। कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा। अनुपस्थित की बनेगी सूची शनिवार को शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दिन ऐसे लोग भी रहे गये जिनका नाम कोविन पोर्टल पर पंजीकृत था लेकिन वह टीकाकरण के समय नहीं आए । अनुपस्थित लोगों को अब एक अलग सूची तैयार होगी। इन लोगों को टीकाकरण के लिये अलग से समय दिया जाएगा। सत्यापन के लिए आवश्यक अगर आप कोविड . 19 टीकाकरण के लिए जा रहे हैं तो अपना एक पहचान पत्र ले आना न भूलें। इसमें आधार कार्डए ड्राइविंग लाइसेंसए वोटर आइडी एवं पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र, बैंक, पोस्ट ऑफिस की पासबुक, केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड आदि में कोई एक हो सकता है। जिला अस्पताल में सीएमओ तो मेडिकल कालेज में प्राचार्य ने लगाया कोरोना का टीका शनिवार से मेरठ समेत पूरे देश में एक साथ लाचिंग हुए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के मेरठ में लाभार्थी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन व मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा ज्ञानेन्द्र कुमार बने। जिन्हे कोरोना का टीका लगाया गया। दोनो अधिकारियों ने टीका लगने के बाद कोरोना हारेगा देश जितेगा । इसका भारत विश्व में मिसाल बनेगा। जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान कोरोना का टीका तैयार कर विश्व के देशों को दिखा दिया है। भारत किसी भी चीज में कम नहीं है। टीका लगाने के लिये चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ में दिखा हौसला कोरोना पर वार करने के लिये शनिवार से विश्व के सबसे अभियान का गवाह बने भारत में टीका करण के लिये लोगों में क ाफी जागरूकता दिखाई दे रही है। इसका उदाहरण मेरठ के सात के न्द्र बने जहां पर कोरोना वैक्सीनेशन हुआ। प्रधान मंत्री मोदी के सम्बोधन से पूर्व हर केन्द्र पर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टॉफ की लाइने लगी थी। लोगों में इस बात को लेकर उत्सुकता थी कि पहला टीका उन्हें लगाया जाए। लेकिन पोर्टल में आये नम्बर ने उन्हें निराश किया। लेकिन टीका लगने के बाद उनके चेहरों की चमक साफ बता रही थी। वह वैक्सीन के टीके से कितने ज्यादा खुश है। जिन्होनें 11 माहिने अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों को मौत से बचाया। शाम पांच बजे तक 694 में से 562 ने लगवाया कोराना टीका केन्द्र टारगेट अचीव मवाना 100 76 सरधना 100 93 सुभारती 99 77 मेडिकल कालेज 100 70 संतोष नर्सिग होम 95 75 पीएल शर्मा अस्पताल 100 75 डफरिन 100 96
No comments:
Post a Comment