मेरठ।सोमवार रात्रि को स्थानीय किला रोड स्थित गेम सिटी एरीना के ग्राउंड पर प्रथम गेम सिटी एरीना अनुराधा मेमोरियल गर्ल्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट 2020 मैं तीसरा मैच गाला स्पोर्ट्स हरियाणा और एनसीआर वूमंस के बीच खेला गया। एनसीआर वूमंस ने गाला स्पोर्ट्स हरियाणा को 9 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर गाला स्पोर्ट्स हरियाणा की कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गाला स्पोर्ट्स हरियाणा ने अपने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रन का स्कोर बनाया। गाला स्पोर्ट्स हरियाणा की तरफ से डिंपल शेखावत ने 30 गेंदों में 26 रन और विना सैनी ने 26 गेंदों में 22 रन बनाए। एनसीआर वूमेंस की तरफ से परणिका तनीषा सिंह और पार्षवी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में एनसीआर वूमेंस ने 16.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। एनसीआर वूमेंस की तरफ से नजमा ने 55 गेंदों में 57 रन और श्वेता ने 32 गेंदों में 36 रन बनाए।
बुधवार को स्थानीय किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना के ग्राउंड पर तीन मैच खेले गए। दो मैच दिन में और तीसरा मैच रात्रि में फ्लडलाइट की रोशनी में खेला गया। पहला मैच गाला स्पोर्ट्स हरियाणा और सक्षम क्रिकेट एकेडमी दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें गाला स्पोर्ट्स हरियाणा ने अपना मैच 145 रन से जीत लिया। गाला स्पोर्ट्स हरियाणा की तरफ से अर्चना को उनकी शतकीय पारी के लिए वुमन ऑफ द मैच चुना गया। गाला स्पोर्ट्स हरियाणा की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 182 रन बनाए जिसमें अर्चना ने 51 गेंदों में 106 रन बनाए और डिंपल ने 12 गेंदों में 28 रन बनाए। गेंदबाजी में सक्षम क्रिकेट एकेडमी दिल्ली की तरफ से सौम्या ने 3 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सक्षम क्रिकेट एकेडमी दिल्ली 15 वर्ड में 9 विकेट के नुकसान पर 36 रन ही बना सकी। सक्षम क्रिकेट एकेडमी दिल्ली की तरफ से चंपा ने 23 गेंदों में 14 रन बनाए। गेंदबाजी में गाला स्पोर्ट्स हरियाणा की तरफ से डिंपल ने 3 ओवर में 5 रन देकर चार विकेट लिए और अर्चना ने 3 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। दुसरा मैच मोर क्रिकेट एकेडमी पंजाब और एनसीआर वूमेन दिल्ली के बीच खेला गया। एनसीआर वूमेन दिल्ली ने मौके गेट अकैडमी पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर मोर क्रिकेट एकेडमी पंजाब की कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मोर क्रिकेट एकेडमी पंजाब 20.5 ओवर में 65 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मोर क्रिकेट एकेडमी पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी में ट्विंकल पाठक ने 30 गेंदों में 14 रन बनाए और वीरपाल कौर ने 21 गेंदों में 12 रन बनाए। गेंदबाजी में एनसीआर वूमेन की तरफ से शीतल ने 5 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए और पुर्णिका ने 4 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनसीआर वूमेन ने 16.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। एनसीआर वूमेन की तरफ से नजमा ने 37 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए ।
तीसरा मैच रात्रि में फ्लड लाइट की रोशनी में अल्पाइन क्रिकेट एकेडमी खुर्जा और सेठी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब दिल्ली के बीच खेला गया। इस अवसर पर अनुराधा मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के मालिक डॉ एसी अग्रवाल , गैंम सिटी एरिना फाउंडर नलिन अग्रवाल , बॉडीबिल्डिंग कोच व पूर्व क्रिकेटर प्रदीप चौहान, हिंद केसरी नेशनल गोल्ड मेडल संदीप पोसवाल, समाज सेवक बिल्डर राजू जैन, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडलिस्ट अक्स चौहान और कौच अनुज गुप्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment