वन मंत्री की फटकार के दौड़े अधिकारी


मेरठ। मंडल के गाजियाबाद में पिछले एक सप्ताह से घुसे तेदुंए तो पकड़ने के लिए मेरठ मंडल के मुख्य वन संरक्षक अधिकारी एनके जानू ने 20 टीमों का गठन किया है। इस टीम को तेंदुए की लोकेशन मिल गई है। जिसके बाद वन विभाग ने राहत की सास ली है। लेकिन तेदुंआ अभी भी टीम की पकड़ से बाहर है। तेंदुआ की लोकेशन टीम को हिंडन और मुरादनगर की छोटी गंग नहर के आसपास मिली है।
वन विभाग ने तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा किया है। तेदुंआ पकड़ने में लापरवाही के चलते वन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी। जिसके बाद वन संरक्षक अधिकारी एनके जानू ने पांच जिलों की 20 टीमों को तेदुंआ को पकड़ने के लिए लगा दिया था ।संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे में तेंदुआ को पकड़ा जा सकता है।
 
पांच दिन से तेंदुए को पकड़ने में नाकाम वन विभाग के अफसरों को वन मंत्री अनिल शर्मा की फटकार पड़ी तो मेरठ,गाजियाबाद समेत पांच जिलों के अफसर दौड़ते नजर आए। प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ के नेतृत्व में गाजियाबाद के अलावा बुलन्दशहर, हापुड़, नोएडा और मेरठ की 20 टीमों को सर्च अभियान पर लगाया गया है। सभी जनपदों की टीम दिन भर तेंदुए की तलाश करती रहीं। लेकिन तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका। वन विभाग की टीम को तेंदुए के पदचिह्न मिले हैं। जिससे संभावना है कि तेंदुआ मुरादनगर गंग नहर या हिंडन के घने जंगल की ओर चला गया है। पदचिन्हों के आधार पर वन विभाग ने अब अपना खोज का दायरा भी बढ़ा दिया है। टीमों को मुरादनगर और हिंडन क्षेत्र की तरफ भी तेंदुए की खोज में लगाया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts