केमिकल से भरे ड्रम बम की तरह फटे

 

मेरठ। थाना खरखौदा क्षेत्र के नरहैडा गंाव में बंद पडी केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार को भयंकर आग लग गयी। आग इतनी ज्यादा भयंकर थी आग की लपटे कई किलोमीटर दिखायी दी। मौके पर पहुंची दमकल की आधादर्जन गाडियों ने कडी मशक्कत के बाद आग का काबू किया। आग लगने से लाखों के नुकसान का अदेंशा जताया जा रहा है।

खरखौदा के नरहाडा गांव में बाहरी छोर पर पेंट बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। मंगलवार की दोपहर फैक्ट्री में अचानक ही आग लग गई। आग में केमिकल से भरे ड्रम बम की तरह फटने लगे जिससे पूरे गांव में अफरा.तफरी मच गई। गांव के काफी लोग बाहरी छोर से अंदर घुस गए। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक भी मौके से कर्मचारियों के साथ भाग निकला। अग्निशमन अधिकारी संतोष राय का कहना है कि फैक्ट्री मालिक की जानकारी जुटाकर पड़ताल की जा रही है ग्राम प्रधान कौशल भड़ाना ने आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। आस मोहम्मद पुत्र सुलेमान निवासी उम्र नगर थाना नौचंदी निवासी है फैक्ट्री मालिक। जमीन लीज पर लेकर पैंट फैक्ट्री लगा रखी थी। फैक्ट्री में आग बुझाने के कोई संसाधन नहीं है।
बम की तरह फ टे ड्रम
 केमिकल फैक्ट्री में लगी आग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। केमिकल के ड्रम बम की तरह फटे सडक से गुजर रहे वाहन जहां तक तहा खडे गये। ग्रामीणों में ड्रम के फंटने से दहशत साफ दिखाई दे रही थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts