मिशन शक्ति- -स्वास्थ्य विभाग के मनोचिकित्सकों ने दी मनोविज्ञानिक राय -छात्राओं को आयरन-कैल्शियम की गोलियों के अलावा सेनेटरी पैड भी बांटे गए
गाजियाबाद, 20 अक्टूबर,2020। विजयनगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज (जीजीआईसी) में मेयर आशा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में मिशन के लोगो की आकर्षक रंगोली बनाई गई और मिशन के प्रचार प्रसार के लिए वीडियो वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण, मनोविज्ञानिक परामर्श आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। मनोविज्ञानिक परामर्श के लिए जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के कंसलटेंट साइकेट्रिस्ट डा. साकेतनाथ तिवारी मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियां, मास्क, सेनेटरी पैड आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी सीडीओ अस्मिता लाल, स्थानीय पार्षद, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और महिला कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहे। विकास खण्ड भोजपुर के ग्राम कल्छीना स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज (जीजीआईसी) में मंगलवार को मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच की अध्यक्षता में मिशन शक्ति का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं और शिक्षिकाओं को बच्चों की सुरक्षा, बच्चों और अध्यापकों के लिए जागरूकता अभियान और महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। मिशन शक्ति के तहत सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण, मनोविज्ञानिक परामर्श आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बालिकाओं को गुड टच- बैड टच, प्रमुख हेल्प लाइन व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं को आयरन / कैल्शियम की गोलियां , मास्क , सेनेट्री पैड आदि का भी वितरण किया गया। मिशन शक्ति के तहत महिला थानों का निरीक्षण किया ः मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी सीडीओ अस्मिता लाल ने मंगलवार की सुबह ११ बजे महिला थाने और सिहानीगेट थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा महिला सम्बन्धी प्राप्त हो रही शिकायतों की पंजिका का अवलोकन किया गया तथा परामर्श के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारित कराएं। इसके बाद विकास भवन पहुंचीं सीडीओ ने जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में स्थापित महिला शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र के अलावा महिला कल्याण अधिकारी नेहा वालिया भी उपस्थित रहीं। नोडल अधिकारी ने महिला कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि वह और अधिक एवं सजग तरीके से जनपद गाजियाबाद में मिशन शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार - प्रसार करें साथ ही प्रत्येक दिवस की गतिविधियों में उपस्थित प्रतिभागियों की संख्या एवं फोटो ग्राफ्स आदि का सुसंगत तरीके से रख रखाव करें ।
No comments:
Post a Comment