राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत 40 महिला समूहों को मिले आर्थिक विकास के अवसर

तहसील जेवर में रिवाल्विंग फंड,  कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन
 

नोएडा, 20अक्टूबर 2020। जनपद गौतमबुद्ध नगर की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, उनका सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम की नोडल अधिकारी रितु महेश्वरी के नेतृत्व में जनपद में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत जेवर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर40 महिला समूहों को लाभ पहुंचाकर समूह की महिलाओं को स्वावलंबी एवं उनके आर्थिक विकास के मार्ग पर अग्रसर करने के अवसर प्रदान किये गये।

 मंगलवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए तहसील जेवर में रिवाल्विंग फंड,  कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में  20 समूह की महिलाओं को कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फण्ड 1.10,000 प्रति समूह,10 समूह की महिलाओं को रिवॉल्विंग फण्ड 15000 प्रति समूह एवं 10 समूह की महिलाओं को बैंक क्रेडिट लिमिट 1,00,000 जिलाधिकारी सुहास एल.वाई., डीसीपी पुलिस राजेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा वितरित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन- ग्रामीण विकास मंत्रालय का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी दूर करना, गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वृद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी अनवर शेख ने किया।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उनके स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान च्मिशन शक्तिज् शुरू किया है।  च्मिशन शक्तिज् प्रथम चरण में 25 अक्टूबर तक जनपद में संचालित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी अभियान में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts