आरजी इटर कालिज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
महिलाए किसी से कम नहीं, किसी भी स्थिति में न खोयें अपना आत्म विष्वास. ईशा दुहन

 

मेरठ।मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत रघुनाथ गर्ल्स इण्टर कालिज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बल के लिए मिशन शक्ति अभियान प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाए आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है तथा कोई भी काम उनके लिए असम्भव नहीं है। इस अवसर पर सांस्कृतिक दल व विद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी व महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिलाएॅ आज हर क्षेत्र में आगे बढ रही हैं तथा अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि परिस्थितियॉ कैसी भी हों व्यक्ति को अपने ऊपर विश्वास बनाये रखना चाहिए। ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिसमें महिलाओं ने विषम परिस्थितियों से निकलकर एक सफल व समृद्ध जीवन जिया है। उन्होने कहा कि महिलाए व बालिकाए किसी भी स्थ्ति में अपना आत्म विश्वास न खोयें और अपने आपको किसी से कम न समझें।
उन्होने कहा कि महिलाए अपने कार्य व रोजगार के साथ-साथ परिवार को भी सम्भालती हैं, उन्हें दोहरी भूमिका निभानी होती है जिसको वह बखूबी निभाती भी है। उन्होंने कहा कि महिलाए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। उन्होंने कहा कि महिलओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए ही मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जो कि आगामी बासन्तिक नवरात्रों तक चलाया जाएगा।
आपकी सखी.आषा ज्योति केन्द्रध्वन स्टाप सेन्टर, मेरठ की प्रभारी आरती त्यागी ने बताया कि अगर किसी महिला व बालिका को हिंसा उत्पीडनए विधिक सहायता रोजगार मनोसामाजिक परामर्ष आदि विषयों पर परामर्ष या सहायता की आवष्यकता पडती है तो वह 181 महिला हेल्पलाईल डायल कर सहायताध्परामर्ष प्राप्त कर सकती है या सीधे एलएलआरएम मेडिकल कालिज स्थित वन स्टाप सेन्टर पर सम्पर्क कर सकती हैं। उन्होने  बताया कि  अब तक सैकडों महिलाओं व बालिकाओं को सहायता उपलब्ध करा चुकी है।
उन्होंने कहा कि मुश्किल की घडी में महिलाए अपने आपको अकेला न समझें वन स्आप सेन्टर हमेशा उनके साथ है। वहीं विधि सह.परिवीक्षा अधिकारी, ने बताया कि अगर किसी महिला को उसके कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन किया जाता है तो वह अपने विभाग की परिवाद समिति व असंगठित क्षेत्र की कार्य करने वाली महिलाए जिला स्तरीय आन्तरिक परिवाद समिति में अपनी शिकायत दर्ज कराकर सहायता प्राप्त कर सकती है।
सरकार द्वारा भेजे गये सास्कृतिक दल ने नारी सशक्तिकरण, कोविड.19, व आत्मनिर्भर भारत पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी व विद्याालय की छात्राओं ने भी लघु नाटिका व सरस्वती वन्दना की प्रस्तुत दी। जूडों कराटे के प्रदर्शर्न के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को आत्म सुरक्षा के गुर भी सिखाये गये।
इस अवसर पर प्र जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहचन्द, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी सतेन्द्र ढाका, प्र जिला प्राबेशन अधिकारी महेश कुमार कण्डवाल, जिला समन्वयक बालिका मयंक मिश्र, प्रवक्ता आरजी कालिज इन्द्रा सहित अन्य अधिकारीगण, विभिन्न कालेज की शिक्षिका, व बालिका आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts