मेरठ।साईबर सैल द्वारा लोगो के आधारकार्ड व पैनकार्ड को स्कैन कराकर फर्जी आधारकार्ड व पैनकार्ड तैयार कर विभिन्न बैंको में फर्जी नाम से खाता खुलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके पास से दो मोबाइल, आधार कार्ड व नकदी बरामद की है। पकडे गये अभियुक्तों को पूछताछ करने के बाद जेल रवाना कर दिया गया है।

     शास्त्रीनगर निवासी मुज्जमिल पुत्र इश्त्याक ने एसपी क्राइम से शिकायत दर्ज करायी थी। जिसमें बताया गया था कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड व पैनकार्ड तैयार कर बैंकों में खाता खुलवा रहे है। तभी से साइबर सेल ऐसे गिरोह की तलाश में जुटी थी। मंगलवार केा टीम ने शहजाद पुत्र ईकरामुददीन निवासी सराय खैरनगर, रिजवान पुत्र इस्माईल  को गिरफ्तार किया। पकडे गये युवकों की तलाशी लेने पर दो मोबाइल व एक आधार कार्ड व १५७० रूपये नकद बरामद किये।
  ऐसे करते थे फर्जीवाडा
 पूछताछ के दौरान उन्होने बताया वह विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने का कार्य करते है। लोन कराने के लिये लोगों केा उनका आधार कार्ड ,पैनकार्ड ,प्रोपट्री के कागजात लेते थे।तथा कागजातो को फोटोशॉप साफ्टवेयर के जरिये कम्प्यूटर द्वारा स्कैन कर उस पर अपना फोटो लगाकर फर्जी दूसरा पैनकार्ड तथा आधारकार्ड बना लेते है तथा बनाये गये फर्जी आधार कार्ड व पैनकार्ड का प्रयोग कर खाता खुलवाने व फर्जी सिम लेने के लिये करते है । पकडे गये दोनो अभियुक्त ८वीं व नौवी पास है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts