मेरठ । थाना परतापुर क्षेत्र के महरौली के खेत में मिले शव से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। इस मामले में भतीजे ने ही अपनी चाची की हत्या की थी। भतीजे से चाची के अवैध संबध थे। जो पिछले 8 माह से मृतका के साथ रह रहा था। इस्पेक्टर परतापुर ने बताया इस मामले में मृतका व भतीजे दीन मौहम्मद उर्फ दीनू की सीडीआर की जांच करने पर पता चला तो दोनो के बीच काफी बातचीत मिली। जिसके आधार पर दीनू को पूछताछ के लिये उठाया गया। कडाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया उसके चाची के साथ अवैध संबध थे।उसने बताया घटना वाले दिन रात में उसका चाची के साथ झगडा हुआ था उसने चाची का सिर दिवार में दे मारा था जिससे उसकी मौत हो गयी। उसने बताया शव केा रात मे ही कंधे पर रख कर पास के रजवाहे के पास गन्ने के खेत में छिपाने के लिये डाल दिया था। इस्पेक्टर ने बताया दीन मौहम्मद को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment