अक्टूबर माह से दिसम्बर तक मिलेगी चीनी पोर्टेबिलिटी सुविधा नहीं होगी मान्य
मेरठ । राशन कार्ड धारकों के लिये खुशखबरी है अक्टूबर माह से दिसम्बर माह तक उपभोक्ताओं को गेंहू ,चावल के साथ प्रति कार्ड धारकों को तीन किलो चीनी उपलब्ध करायी जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारको को चीनी का वितरण 18रूपये प्रति कि0ग्रा0 प्रति कार्ड की दर से सुनिश्चित किया जायेगा तथा भविष्य में चीनी के थोक मूल्य में बढोत्तरी/कमी के आधार पर बाजार दर के अनुसार दर निर्धारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि त्रैमास अक्टूबरए नवंबर व दिसम्बर 2020 हेतु अनुमन्य 3 किग्रा प्रति कार्डधारक चीनी एक साथ माह अक्टूबर 2020 में उपभोक्ताओं में वितरित की जायेगी।आवंटन जारी करते हुये उचित दर विक्रेताओं के यहां उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने बताया कि चीनी का वितरण 21 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले द्वितीय वितरण चक्रमें किया जायेगा। उन्होने बताया कि चीनी वितरण के संबंध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment