मान्यता प्राप्त विवि महाविद्यालयों, चिकित्सा व इंजीनियरिंग में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रों को ही मिलेगी छात्रावास की सुविधा
मेरठ । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मेरठ अनिल कुमार ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उप्र लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्रों हेतु मेरठ में छात्रावास उपलब्ध कराने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जो दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्र मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, व्यवसायिक या प्राविधिक शिक्षा वाले कालेजों में नियमित रूप से स्नातक/स्नाकोतर चिकित्सा इंजीनियरिंग आदि में अध्ययनरत होगें, उन्ही दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्रों को छात्रावास में रहने के लिए सुविधा प्रदान की जायेगी।
उन्होने बताया कि जिन दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्रों का प्रवेश शिक्षण संस्थाओं में हो चुका है। ऐसे दृष्टिबाधित/अस्थिबाधित/श्रवणबाधित छात्र अपना पंजीकरण उच्च शिक्षा में अध्ययनरत् दृष्टिबाधित छात्रों हेतु छात्रावास, घाट रोडए ;दिल्ली रूडकी बाईपास मार्गद्ध निकट पंचवटी इंजीनियरिंग कालेज मेंरठ में करा सकते है। उन्होने बताया कि प्रवेश शुल्क एससी/एसटी हेतु 200रूपये एवं सामान्य श्रेणी हेतु 300रूपये देय होगा तथा कॉसन मनी 200 रूपये कमरे का किराया 50 रूपये विद्युत व्यय रूपये 50 देय होगा। उन्होने बताया कि विद्यार्थियों को छात्रावास में प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही शासन द्वारा जारी दिशा.निर्देश के अनुसार की जायेगी। अन्य अतिरिक्त जानकारी समरजीत सिंह अधीक्षक से मो नं 9236010828 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment