इन नियमों का करना होगा पालन , 50 फीसदी दर्शक ही अंदर जा सकेंगे 

 मेरठ के पांच सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स पूरी तरह तैयार 


मेरठ। अनलॉक 5 के कई प्रावधान आज से लागू हो गए हैं् इसी के साथ लंबे इंतजार के बाद देश के सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क आज से खुल जाएंगे, सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विस्तृत गाइडलाइंडस जारी किए हैं। ताकि किसी भी स्थिति में कोरोना संक्रमण बढऩे की स्थिति पैदा न हो। मेरठ शुरूआती तौर पर पांच सिनेमाहाल व मल्टीप्लेक्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। 
केंद्र द्वारा जारी नियमों के अनुसार सिनेमा हॉल में एक के बाद एक सीट खाली रहेगी, हॉल की पूरी क्षमता के 50 फीसदी दर्शक ही अंदर आ सकेंगे। सिनेमा हॉल में प्रवेश करने वालों को हमेशा मास्क पहने रहना पड़ेगा।अंदर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था जरूरी है और एसी का तापमान 23 डिग्री से ऊपर रखना होगा।
खाली सीट पर क्रॉस मार्क
जिस सीट पर दर्शकों को नहीं बैठना है उस पर क्रॉस मार्क लगा होगा।  सिनेमा हॉल के अंदर जाने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना जरूरी है।मूवी देखने के दौरान किसी तरह की चीजों को खाने और पीने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। 
टिकट खरीदने की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी 
टिकट खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगीण् सिनेमा हॉल में एंट्री और एग्जिट गेट, लॉबी को समय.समय पर सैनिटाइज किया जाएगा और हर शो के बाद सिनेमा हॉल की सफाई की जाएगी  सिनेमा हॉल प्रबंधन की ये जिम्मेदारी होगी कि वो सभी दर्शकों को सैनिटाइजर मुहैया कराएगा।  
स्विमिंग पूल
खेल मंत्रालय से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक एक ओलंपिक साइज पूल में एक बार में 20 तैराक ही ट्रेनिंग ले सकते हैं ।तैराकों को देना होगा कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट
तैराकों को इस बात का प्रमाण देना पड़ेगा कि वे स्वस्थ हैं इसके अलावा उन्हें कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट भी देना पड़ेगा। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने बताया खेल मंत्रालय के जारी दिशा निर्देश के बाद स्विमिंग पूल आरंभ किया जाएगा। 
 मेरठ के पांच सिनेमा हॉल व मल्टीप्लेक्स को मिली अनुमति 
 मेरठ की बात करें तो यहां पर शुरूआत में पांच सिनेमा हॉल व मल्टी प्लेक्स को अनुमति मिली है। डीएम स्तर पर हुई बैठक के बाद एडीएम एफआर सुभाष चंद ने नंदन सिनेमा, अप्सरा, रैप मैग्नम, पीवीएस मॉल, शाप्रिक्स मॉल, का फिलहाल अनुमति दी गयी है। पीवीएस शेडययूल जारी कर दिया है। 15 से 22 अक्टूबर तक थप्पड, ब्लडसशाॉट, मलंग अनलेस द मैडनेस, तान्हाजी फिल्म दिखाई जाएगी। बिना मास्क के किसी दर्शक को सिनेमा हाल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts