सीएमओ ने कहा दवा के साथ-साथ पोषण भी जरूरी
- डीटीओ ने क्षय रोगियों को पोषण का महत्व बताया
नोएडा, 29 अक्टूबर, 2020। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. शिरीश जैन के आह्वान पर बृहस्पतिवार को रोटरी क्लब स्वास्थ्य जागरूकता अभियान की ओर से अवयस्क क्षय रोगियों को पोषण सहायता के रूप में पोषण टोकरी का वितरण किया गया। नोएडा सेक्टर ३९ स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में ७० क्षय रोग ग्रसित बच्चों को पोषण सामग्री प्रदान की गयी ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने कहा कि क्षय रोगियों के लिए जितनी दवा जरूरी है उतना ही पौष्टिक आहार भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए बेहतर पोषण की जरूरत होती है। उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से क्षय रोगियों को इलाज के दौरान हर माह पांच सौ रुपए निक्षय पोषण योजना के तहत भी दिए जाते हैं।
गौरतलब है कि गत वर्ष सूबे की राज्यपाल ने विभिन्न संगठनों और संस्थाओं से अवयस्क क्षय रोगियों को पोषण सहायता के लिए गोद लेने का आह्वान किया था, जिसके बाद जनपद में रोटरी क्लब की ओर से बच्चों को गोद लिया गया है। बृहस्पतिवार को इसी कड़ी में पोषण टोकरी दी गयी। इस टोकरी में प्रोटीन का डिब्बा, बिस्कुट, दलिया, खिचड़ी, चना, दाल व फल हैं। रोटरी क्लब की ओर से दी गई पोषण सहायता के लिए जिला क्षय रोग अधिकारी डा. शिरीश जैन ने आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग करते रहने का आह्वान किया। जिला क्षय रोग अधिकारी ने क्षय रोगियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें नियमित रूप से दवा खाने की सलाह दी। उन्होंने समझाया कि टीबी का उपचार बीच में छोड़ना खतरनाक होता है। छोड़ने पर दवा असर करना बंद कर देती है। इसलिए नियमित रूप से दवा खाएं। केवल छह माह के नियमित उपचार से टीबी पूरी तरह ठीक हो जाती है। इस अवसर पर सीएमओ ने नाबालिग क्षय रोगियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिये।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब की ओर से डा. धीरज भार्गव, अशोक अग्रवाल, राजेश मिश्रा, अमिता महेन्द्रू, दयानंद शर्मा, संदीप मिगलानी तथा जिला क्षय रोग विभाग की ओर से लल्लन सिंह यादव, अम्बुज पांडेय, पवन भाटी, रविंद्र राठी, ब्रजपाल मावी, कमल आर्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment