नोएडा। एक दोस्त ने जरूरत पड़ने पर एक लाख रूपये की डिमांड की। दोस्त ने नहीं दिया तो सिर से तमंचा सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछछात में पुलिस के सामने हत्यारोपी ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।
ग्रेटर नोएडा में हुए एक ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने एक लाख रुपये ना देने पर दोस्त के सिर पर तमंचा सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी और लाश को गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गया। लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश की तो कई हैरान करने वाले खुलासे हुए।
दरअसल, २१ अक्टूबर की सुबह गांव गेसुपुर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला था। मृतक की पहचान अफजल के रूप में हुई थी। जिसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने प्रदीप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रदीप और मृतक अफजल के बीच दोस्ती के साथ समलैगिंक संबंध भी थे। दोनों अक्सर साथ रहा करते थे। इस बीच प्रदीप ने अफजल से एक लाख रुपये की डिमांड की और न देने पर उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
 
मृतक अफजल के घर ना लौटने पर उसके भाई ने थाना जारचा गौतमबुद्ध नगर में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई। शुरुआती जांच में पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लग रहा था। लेकिन फिर पुलिस सर्विलांस के माध्यम से हत्यारोपी तक पहुंच गई और पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts