किठौर थाना प्रभारी को भेजा गैर जनपद
मेरठ। एसएसपी अजय साहनी ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिये जिले के कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया है। नौचंदी थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को कोतवाली प्रभारी, मवाना थाना अध्यक्ष सतीश कुमार को परतापुर का चार्ज दिया गया। परतापुर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश को परीक्षितगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर क्राइम ऋषि पाल शर्मा को खरखौदा थाने का चार्ज दिया गया है।
खरखौदा थाना प्रभारी अरविंद अरविंद मोहन को किठौर थाना मिला है। सरधना थाना अध्यक्ष उपेंद्र मलिक को इंचौली। इंचौली से बृजेश कुमार को सरधना। क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर किरण पाल को दौराला। टीपी नगर एसओ दिनेश चंद को सदर थाना इंचार्ज बनाया गया है। पिछले काफी समय से सदर थाना में डटे प्रभारी विजय गुप्ता को वहां से हटाकर टीपी नगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर को कंकरखेड़ा का प्रभार मिला है। एएचटीयू प्रभारी प्रेमचंद शर्मा को मवाना। पीआरओ प्रमोद गौतम मेडिकल थाना इंचार्ज बने हैं ।संजय वर्मा को पुलिस लाइन से नौचंदी थाना भेजे गए हैं। कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विजेंद्रपाल को गंगानगर थाना दिया गया है। गंगानगर थाना प्रभारी बृजेश शर्मा को एएचटीयू प्रभारी।दौराला थानाध्यक्ष करतार सिंह को पिलोखड़ी चौकी भेजा गया है।परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी मिथुन दीक्षित और मेडिकल थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन भेजा।वहीं किठौर थाना प्रभारी रोजन त्यागी का गैर जनपद स्थानांतरण किया है।वही कुछ थानेदार पर रहम कर दिया है।
No comments:
Post a Comment