.एक्सक्लुजिव शोरूम पेश करेगा इटली का ब्रांड बीएस.6 इम्पीरियल
गाजियाबाद। प्रीमियम बाईक्स के अग्रणी विश्वस्तरीय निमार्ता बेनेली और अदीश्वर ऑटो राईड इंडिया.महावीर ग्रुप ने आज गाजियाबाद में अपने 32वें एक्सक्लुजिव शोरूम को लॉन्च किया। यह अत्याधुनिक बेनेली.गाजियाबाद शोरूम 42 हरबंस नगर, मेरठ रोड गाजियाबाद पर स्थित है।
शोरूम में ह्यफेलिकस ऑटोवक्र्स एलएलपी की डीलरशिप के तहत नई लॉन्च की गई बीएस.6 इम्पीरियल 400 को पेश किया जाएगा। इम्पीरियल 400 एक रेट्रो.क्लासिक मोटरसाइकल है, जो 1950 में इटली के सुपरबाइक ब्रांड द्वारा निर्मित मोटो.बाइक रेंज से प्रेरित है। इम्पीरियल 400 का लॉन्च हाल ही में भारत में रु 1.99 लाख एक्स.शोरूम की कीमत पर किया गया था। उपभोक्ता न्यूनतम रु 6000 की राशि के साथ इम्पीरियल 400 की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग बेनेली.गाजियाबाद शोरूम में तथा लॉग.आन कर ऑनलाइन भी की जा सकती है। यह तीन रंगों. रैड, ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है। इम्पीरियल 400 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी तथा 2 साल की कॉम्प्लीमेंटरी स्टैण्डर्ड सर्विस के साथ आती है। इसके अनुभव को और अधिक बेहतर बनाने के लिए बेनेली इंडिया ने अपने सभी इम्पीरियल 400 उपभोक्ताओं के लिए 3 साल का एएमसी पैकेज, पिक एण्ड ड्रॉप सर्विस और 24गुणा7 रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी पेश की है। उक्त जानकारी विकास झबख मैनेजिंग डायरेक्टरए,बेनेली इंडिया ने दी।
No comments:
Post a Comment