जाने उनका हाल, आवश्यकता होने पर लें सैम्पल.जिलाधिकारी

कंटेनमेंट जोन में घर.घर सर्वे अभियान में एक्टिव केस सर्च को 48 घंटे में करें चिन्हित

जिलाधिकारी ने की कोरोना महामारी नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा

  मुख्य संवाददाता
 

मेरठ।  बचत भवन में कोरोना महामारी नियंत्रण के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि जनपद के सभी वृद्धावस्था पेंषन पा रहे करीब 28 हजार पेंषनरों से संपर्क स्थापित किया जाये व उनका हाल जाना जाये तथा अगर आवश्यकता है तो जांच के लिए उनके सैम्पल भी लिये जाये। उन्होंने कान्टेऊक्ट ट्रेसिंग को ठीक प्रकार से करने व पोर्टल पर डाटा को समय से अपलोड करने के लिए निर्देशित किया।
    डीएम के बालाजी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि मरीज कम से कम समय में अस्पताल में भर्ती हो यह सुनिश्चित किया जाये, प्राईवेट अस्पताल प्रतिदिन संदिग्ध मरीजो की सूचना दें यह सुनिश्चित किया जाये तथा मृत्युदर में कमी लायी जाये। उन्होने कहा कि रेपिड रेस्पान्स टीम आरआरटी के निरंतर संपर्क में रहा जाये। उन्होने कहा कि कंटेनमेंट जोन में घर.घर सर्वे अभियान में एक्टिव केस सर्च को 48 घंटे में चिन्हित किया जाये।
    उन्होने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमाण्ड सेन्टर से होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से प्रतिदिन वार्ता की जाये तथा अगर आवश्यकता है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाये। उन्होने कहा कि अगर कान्टेऊक्ट ट्रेसिंग में अगर कहीं गैप है तो उसको पूरी प्लानिंग व तत्परता से पूरा किया जाये।
    मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि जनपद में करीब 28 हजार वृद्धावस्था पेंशन धारक है, जिसमें से करीब 11 हजार शहरी क्षेत्र में व 17 हजार ग्रामीण क्षेत्र में है।
    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अजय तिवारी, वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, सीएमओ डा, राजकुमार, सिटी मजिस्टे्रट एसके सिंह, एसीएम सुनीता सिंह, संदीप श्रीवास्तव, बीएसए सत्येन्द्र कुमार ढाका, एसीएमओ डा पूजा शर्मा, कंट्रोल रूम प्रभारी डा सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts