मुरादाबाद। मुरादाबाद की पुलिस लाइन में गुरूवार को उस समय बढ गया जब एक हेड कांस्टेबल ने कार्बाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छुट्टी को लेकर वह लंबे समय से अवसाद में चल रहा था। पिछले दिनों दस दिन की छुट्टी लेकर वह अपने घर पीलीभीत गया था लेकिन बीमारी के कारण दस दिन से गैर हाजिर था। बुधवार रात ही उसने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई थी। आईजी व एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीलीभीत से पहुंचे परिजनों को भी ढांढस बंधाया।उधर, हेड कांस्टेबल की आत्महत्या की खबर से पुलिस वालों में हड़कंप मच गया। कार्बाइन से खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाला मजहर हुसैन मूलरूप से बरेली के अटंगा चांदपुर थाना क्यूलडिय़ा का रहने वाला था। परिवार में पत्नी जरीन बेगम के अलावा बेटी रितु और दो बेटे हैं।वर्तमान में परिवार पीलीभीत के छोटा खुदागंज सेंट एलाइसेस स्कूल के पास रहता है। पत्नी जरीन पीलीभीत स्थित ब्लॉक में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। रिश्ते के भाई कमरुल के मुताबिक कुछ समय से मजहर हुसैन डिप्रेशन का शिकार थे। उनका पीलीभीत स्थित धनवंतरि अस्पताल से उपचार भी चल रहा था। मजहर दस दिन की छुट्टी लेकर पीलीभीत घर गया था लेकिन बीमारी के चलते दस दिन और गैर हाजिर हो गए थे। बुधवार को ही उन्होंने पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज कराई थी। बीमारी की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने उनकी आमद दर्ज कर ली थी। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे बैरक के भीतर ही उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर आईजी रमित शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी की। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए।यह पहला मौका नहीं है। जब पुलिस कर्मी ने आत्महत्या की है। इससे पूर्व यूपी में काफी संख्या में इस प्रकार की घटनाए हो चुकी है। इससे पता चलता है पुलिस कर्मी किस प्रकार कठिन परिस्थितियों में डयूटी कर रहे है।
No comments:
Post a Comment