परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 वरिष्ठ  संवाददाता

मेरठ।  थाना सिविल लाइन क्षेत्र के न्यू सर्वोदय कालोनी में स्पोटर्स कारोबारी की पत्नि संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव केा पोस्मार्टम भेज कर मामले की तहकीकात आरंभ कर दी है।
 न्यू सर्वोदय कालोनी निवासी पंकज की सूरज कुंड पर स्पोर्टस के सामान की दुकान है। बताया जा रहा है गुरूवार को पंकज की पत्नि संगीता ने मकान के प्रथम तल पर अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों के द्वारा जानकारी मिलने पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने दरवाजा तोड कर महिला के शव केा नीचे उतार की पीएम के लिये भिजवाया। मौके पर  पहुंची फोरेंसिक टीम ने अपने स्तर से जांच पडताल की। इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुर रहमान सिददकी ने बताया मृतका के सुसराल पक्ष उसे डिप्रेशन का शिकार बताकर खुदकुशी की बात कह रहे है। उधर ए घटनास्थल पहुंचे खरखौदा निवासी मृतका के मायके वालो ने सुसराल पक्ष के लोगों पर महिला की हत्या का आरोप लगाया । मायका वालों का कहना था कि संगीता की शादी 2012 में पंकज के साथ हुई थी। वर्तमान में दंपति के तीन बच्च्ेा है। मायके वालों का आरोप था पंकज का किसी अन्य महिला से अफेयर चल रहा था। वही ३६ घंटे में ये चौथी आत्महत्या की घटना है। 




No comments:

Post a Comment

Popular Posts