जनपद में सफलतापूर्वक संचालित होगा बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान
मॉस्क पर भी होगा बेटी बचाओं का संदेश पांच अंडरपास व प्रमुख चैराहों पर होगी वॉल पेंटिंग:- सीडीओ
वरिष्ठ संवाददाता
मेरठ। बेटियां है सृष्टि का मूल आधार, संस्कृति की है पहचान। बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान को प्रभावी ढग से जनपद में क्रियान्वित करने के संबंध में बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में सीडीओ ईशा दुहन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्राम बालिका संरक्षण समिति की नियमित बैठके आयोजित की जाये। पांच अंडरपास व पांच प्रमुख चैराहों पर वॉल पेंटिंग या होर्डिग्स लगाये जाये व मॉस्क पर बेटी बचाओ का संदेश अंकित किया जाये। कम लिंगानुपात के ब्लॉक व ग्राम स्तर पर ज्यादा जोर दिया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि ग्रामों में जिनकी दो या दो से अधिक बेटियां है उनकी काउन्सिंलिंग करायी जाये। उन्होने दिव्यांग व मूक बधिर बच्चियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि महिला रोल मॉडलों से बच्चियों का संवाद कराया जाये। 20 ग्राम पंचायतों में बेटियां क्लब बनाया जाये, सोशल मीडिया पर भी अभियान का प्रचार-प्रसार चलाया जाये। ग्राम बालिका संरक्षण समिति की नियमित बैठके आयोजित कर उसके फोटोग्राफ व कार्यवृत्त मंगवाये जाये।
उन्होने बताया कि सीएचसी.पीएचसी लेवल पर कन्या जन्मोत्सव पूर्व की भांति मनाया जाये। स्कूलो में जिन बच्चियों की शत-प्रतिशत उपस्थित है उनको व उनके अभिभावको को सम्मानित किया जाये साथ ही एकल कन्या के अभिभावको को भी सम्मानित किया जाये। पीसीपीएनडीटी एक्ट को और अधिक प्रभावी करते हुये अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर पोस्टर लगाये जाये। उन्होने कहा कि अभियान के लिए मुद्रित कराये गये पोस्टर प्रत्येक घर में पहॅुचे यह सुनिश्चित कराया जाये।
उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी महेश कण्डवाल ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के प्रभावी ढग से क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा जनपद मेरठ के लिए 50 लाख का बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभागए बेसिक शिक्षाए प्रोबेशनए चिकित्साए परिवहन सहित विभिन्न विभागो के समन्वय से अभियान को सफल बनाया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, शत्रुघ्न कन्नौजिया, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र ढाका, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment