उपाध्याक्ष खादी एवं बोर्ड ने की मेरठ मंडल के कार्यों की समीक्षा

  वरिष्ठ संवाददाता 
 

 मेरठ।  उपाध्याक्ष खादी एवं बोर्ड राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान द्वारा मेरठ मण्डल के जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों एवं प्राचार्य, मण्डलीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र के कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी। उन्होने पाया कि मेरठ मण्डल में 142 इकाईयां विभाग की विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत करायी गयी जिनकी धनराशि लगभग  1150 करोड है। उन्होंने मॉटीकला योजनान्तर्गत 15 लाभार्थियों को नि:शुल्क विद्युत चाक का वितरण किया। उन्होने मण्डल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाईयों को पुरस्कार स्वरूप चैक वितरित किये तथा जनपद मेरठ के ग्राम दतावली में 25 महिलाओं को दिये जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण के समापन समारोह में प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
   उपाध्यक्ष द्वारा जनपद में ऋण वितरण की धीमी गति के प्रति असंतोष व्यक्त किया गया एवं मण्डल के सभी जिला ग्रामोद्योग अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर ऋण वितरण कराकर वितरण पत्र निर्गत कराये जाये एवं इकाईयों में स्थानीय रोजगार का अधिकाधिक सृजन कराया जाये।
     उपाध्यक्ष द्वारा मण्डल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद बागपत की तीन इकाईयो को प्रथमए द्वितीय व तृतीय पुरस्कार स्वरूप 15000, 12000 एवं 10000 के चैक वितरित किये गये। इसके बाद जनपद मेरठ के ग्राम दतावली में उपाध्यक्ष द्वारा 25 महिलाओं को दिये जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष द्वारा मॉटीकला योजना के अन्तर्गत जनपद मेरठ के 10 लाभार्थियों एवं जनपद गौतमबुद्वनगर के 5 लाभाथिर्यो को निरूशुल्क विद्युत चाक का वितरण किया गया ।
 समीक्षा बैठक में ं परिजिला ग्रामोद्योग अधिकारी जनपद मेरठ एकेदीक्षित, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी हापुड, राकेश कर्णवाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, गौतमबुद्वनगर  अनिल कुमार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बागपत  अजयपाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जनपद बुलन्दशहर-गाजियाबाद संजय श्रीवास्तव एवं प्राचार्य मण्डलीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र नजीबाबाद सोम प्रकाश उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts