डयूटी से घर लौटते समय हुआ हादसा
वरिष्ठ संवाददाता
मेरठ। एक परिवार पर उस समय कहर टूट पडा । जब डयूटी से लौट रहे एक पिता पुत्र की टैँकर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। यह दर्दनाक हादसा थाना मोदीपुरम क्षेत्र में हुआ। मदारीपुर निवासी मनोज व उसका बेटा नितिन मोदी कान्टिनेंटल में वेल्डर का काम करते थे। मंगलवार की शाम को दोनो डयूटी समाप्त होने के उपरांत बाइक से घर वापस लौट रहे थे । इसी दौरान मोदीपुरम के निकट बाइक मेरठ की ओर से आ रहे तेल से भरे टैंकर की चपेट में आ गयी। टक्कर लगने से दोनो जमीन पर गिर गये। टैंकर का पहिया उनके सिर से उतर गया । मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी। अचानक दो मौत होने से हडकंप मच गया। आसपास के लोगों ने टैंकर के चालक को दबोच लिया। उसके साथ जमकर मारपीट कर डाली। हादसे की जानकारी मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह टैंकर के चालक को लोगो से छूडा कर अपने कब्जे में लिया। हादसे का शिकार हुआ मनोज का नितिन सबसे बडा बेटा था। परिवार में पत्नि ओमवती के अलावा १० साल का कार्तिक ओर बेटी अन्नू व तन्नू है। हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी वहां कोहराम मच गया।
मेरठ। एक परिवार पर उस समय कहर टूट पडा । जब डयूटी से लौट रहे एक पिता पुत्र की टैँकर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment