रिजोर्ट में छापे के दौरान मेरठ के मैनेजर समेत 37पकड़े
4 करोड़ का टारगेट पूरा करने के लिए एरिया मैनेजर ने दी थी रेव पार्टी
ऋषिकेश के गंगा भोगपुर स्थित रिजॉर्ट में हुई रेव पार्टी
ऋषिकेश, मेरठ। गंगा भोगपुर स्थित एक रिजॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने नौ महिला डांसरों समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। पार्टी का आयोजन पश्चिमी यू पी के एक एग्रीकल्चर कंपनी के एरिया मैनेजर ने किया था। इसका मकसद, दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को लुभाकर कंपनी का उर्वरक बेचकर चार करोड़ रुपये के टारगेट को हासिल करना था।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक बीते सोमवार की देर रात गंगा भोगपुर स्थित इवाना रिजॉर्ट में रेव पार्टी की सूचना मिली। पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी के दौरान मौके पर नौ महिलाएं और 28 लोग डांस करते मिले। सभी को लक्ष्मणझूला थाने लाकर पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया, जबकि रिजॉर्ट मालिक प्रशांत निवासी गंगा भोगपुर, यमकेश्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि रेव पार्टी का आयोजक मनोज कुमार निवासी मवाना, मेरठ यूपी है। वह चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी का पश्चिमी यूपी में एरिया मैनेजर है जो मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में कंपनी का काम देखता है। उर्वरक की बिक्री के लिए उसे मानसून सीजन में चार करोड़ के टर्नओवर का टारगेट कंपनी ने दिया था, जिसे पूरा करने के लिए दुकानदार और डिस्टीब्यूटर्स को लोकलुभावन पैकेज का झांसा देकर पार्टी आयोजित की थी। एसडीएम ने मानूसन सीजन में रिजॉर्ट संचालन बंद रखने के निर्देश भी जारी किए हैं। बावजूद, रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा था।
No comments:
Post a Comment