बहसूमा में कालू व गोलू गैंग की बीच गाोलाबारी दो बाइक जली
मेरठ। थाना बहसूमा क्षेत्र के राहवती में रामनगर के कालू व सकौती के गोलू गैंग के बीच गैंगवार सामने आयी है। दोनो गैंग के बीच दर्जनों राउंड फायरिंग की गयी। इस दौरान दो बाइकों को फूंक डाला गया। इस मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करा कर आरोपियों की तलाश में टीमें जुटी है।
बता दें रामनगर के कालू व सकौती के गोलू के बीच काफी लंबे समय से वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही है। कालू मंगलवार को अपने साथियों के साथ देदूपुर आया था। इसी बीच गोलू गैंग के कुछ लोगों से उसकी भिड़त हो गयी। कालू ने फोन कर अपने परिचितों को बुला लिया। इस दौरान राहवती गांव के बाहर गोलू गैंग को घेरा लिया। इस दौरान दोनो गेंगों के बीच दर्जनाें राउंड गोलियां चली। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। गोलियां चलने से आसपास के लोग भाग खडे हुए। फायरिंग के बाद कालू गैंग ने दूसरे गैंग की दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया। गैंगवार होने की सूचना दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। तब तक दोनो गैंग के सदस्य फरार हो चुके थे। पुलिस को घटना स्थल पर काफी संख्या में खाली कारतूस मिले। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है।
इस मामले में एसपी देहात डा.राकेश कुमार मिश्रा का कहना है मामला पुरानी रंजिश को लेकर प्रकाश में आया है। सीसीटीवी के आधार पर फायरिंग करने वाले दोनो गुटों के लोगों की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment