प्रेमी से नाराज तलाकशुदा महिला ने गंग नहर में लगाई छलांग, तलाश जारी

मेरठ। जिले के रोहटा थाना क्षेत्र के भदौड़ा गांव में एक तलाकशुदा महिला ने अपने प्रेमी से विवाद के बाद पूठखास पुल से गंग नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने घटना से पहले आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल किया था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है।

घटना भदौड़ा गांव में पूठखास पुल पर हुई, जहां तलाकशुदा महिला ने प्रेमी से हुए विवाद के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला और उसके प्रेमी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी। घटना से पहले महिला ने 112 पर कॉल कर मदद मांगी, लेकिन इसके तुरंत बाद उसने नहर में छलांग लगा दी।सूचना मिलते ही रोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से नहर में तलाश शुरू की। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है, लेकिन तेज धारा और गहरे पानी के कारण अभी तक महिला का पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि विवाद की वजह क्या थी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts