सर्राफा कारीगर से 80 हजार की लूट मामले में ईरानी गैंग के सदस्य सहारनपुर से हिरासत में

 मेरठ।  नौचंदी थाना क्षेत्र में हुई 80 लाख रुपये के सोने के जेवरात की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ईरानी गैंग के कई संदिग्धों को सहारनपुर से हिरासत में लिया है।

घटना 12 अगस्त की शाम की है। सर्राफा कारीगर दिलावर बिजनौर से सोने के जेवरात लेकर शास्त्रीनगर निवासी राकेश के साथ मेरठ आया था। शोराब गेट बस अड्डे के पास खुद को पुलिसकर्मी बताकर चार बदमाशों ने उनसे सोने से भरा बैग लूट लिया था।सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में एसओजी और सर्विलांस की टीम पिछले दो दिन से सहारनपुर में जांच कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक पर सवार चार बदमाश और एक आई-10 कार में कुछ अन्य बदमाश दिखाई दिए।पुलिस ने पहले बदमाशों की लोकेशन सदर बाजार के ढोलकी मोहल्ले में ट्रेस की। फिर टीम सहारनपुर, देवबंद और देहरादून तक पहुंची। अंत में बदमाशों को सहारनपुर से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद एक पुलिस टीम को महाराष्ट्र भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts