मेरठ। कोरोना का कहर सरकारी महकमें काफी तेजी से फैल रहा है। पिछले दो दिन से बीमार चल रहे नगरआयुक्त अरविन्द चौरसिया मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। वह कई दिनो से जनप्रतिनिधियों से मिल रहे थे। वही सीएमओ कार्यालय में तैनात एसीएमओ  एस पी सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गये है। इस तरह सीएमओं कार्यालय में कोरोना से संक्रमित होने वाले चौथे चिकित्सक है। वहीं अधिकारियों के कोरोना से संक्रमित होने के  कारण दोनो विभागों में हडकंप मचा हुआ है। 
 सीएमओ डा राजकुमार चौधरी ने बताया जांच के दौरान नगरनिगम के नगर आयुक्त अरविंद चौरसिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। उनको होम आइसोलेशन या हास्पिटल में एडमिट में कराने के लिये विचार किया जा रहा है। वही  नगर आयुक्त केकोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरे कार्यालय का सैनिटाइज  कराया गया है। बतादें नगर आयुक्त तबियत  खराब होने के बाद निगम के अधिकारियों से लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों तक पिछले तीन दिनों से बैठकों में शामिल  हो रहे थे। शनिवार को वह सक्रिट हाऊस में राष्टï्रीय पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति के आगमन पर बैठक में शामिल हुए थे। सोमवार को उन्होंने टाऊन हाल में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। वही सीएमओ कार्यालय में तैनातएसीएमओ डा एस पी सिंह भी कोरोना पॅाजिटिव हो गयी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts