कल्लूगढ़ी में अति कुपोषित बच्चों को गाय उपलब्ध कराई गईं

बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना के तहत दी गयीं गाय 

 प्रमुख संवाददाता 

गाजियाबाद। बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत कल्लूगढ़ी, डासना में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अति कुपोषित बच्चों को गाय उपलब्ध कराई गईं ताकि गाय का दूध पीकर बच्चे कुपोषण से मुक्त हो सकें। कार्यक्रम में कोविड.19 के लिए जनपद के नोडल अधिकारी डा. सेंथिल पांडियन सी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर जनपद की मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ अस्मिता लाल भी मौजूद रहीं। दोनों अधिकारियों ने अपने हाथों से अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को एक.एक गाय सौंपी। अतिकुपोषित बच्चों हसन कुमार, दीपक कुमार और मनीष के अलावा इनाया गावं के कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को भी गाय मिली।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. सेंथिल पांडियन सी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कल्लूगढ़ी आंगनबाड़ी केंद्र की पोषण वाटिका में सहजन और आम के पौधे लगाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया  जिन अभिभावकों को गाय उपलब्ध कराई गई है, उन्हें प्रतिमाह शासन की ओर से 900 रुपए की धनराशि गाय के पालन.पोषण के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस पैसे से जहां गाय की देखभाल हो सकेगी वहीं गाय के दूध से बच्चे का कुपोषण भी दूर होगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत गर्भवती महिला आयशा की गोद भराई तथा अनम कुमार एवं कुमारी अरिसा का अन्नप्राशन कराया गया।
बता दें कि पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर. 2020 मनाया जा रहा है, जिसमें कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके स्वास्थ्य की जांच तथा प्रारम्भिक उपचार के साथ न्यूट्री किचन गार्डन हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालयों में पौधे लगाए जा रहें हैं। अन्नप्राशन का आयोजन स्तनपान के साथ ऊपरी आहार को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जैसे ही बच्चा छह माह की आयु पूरी कर लेता है, स्तनपान के साथ.साथ उसे ऊपरी आहार देना शुरू कर दें। यह बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। 
आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में पोषण वाटिका न्यूट्री किचन गार्डन विकसित करने का उद्देश्य पोषण को बढ़ावा देना और आम जन को सब्जियों और फलों से मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम में  मुख्य पशुचिकित्साधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय के अलावा पोषण अभियान के सहयोगी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts