आइपीएल के इस सीजन में डीसी ने दर्ज की लगातार दूसरी बार जीत
 

दुबई ,पीटीआई। दुबई में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स डीसी ने चेन्नई सुपर किंग्स सीएसके को 44 रनों से हरा दिया। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है।
 चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर दिल्ली कैपिटल्स को बैटिंग के लिए भेज दिया। डीसी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन सीएसके 7 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 131 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मैन ऑफ द मैच रहे।
चावला ने दिल्ली कैपिटल्स के 2 विकेट चटकाए
20 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी शॉ ने 43 गेंदें खेल कर 64 रन बनाए। शिखर धवन ने 27 बॉल में 35 रन और ऋषभ पंत ने 25 गेंद में 37 रनों का योगदान दिया। सीएसके के पीयूष चावला ने 33 रन देकर डीसी के 2 विकेट चटका दिए।
कगिसो और एनरिच ने मिलकर सीएसके के गिरा दिए 5 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना सकी। सीएसके के लिए सबसे ज्यादा फाफ डू प्लेसिस ने 35 बॉल में 43 रन बनाए। दूसरे नंबर पर केदार जाधव रहे जिन्होंने 21 गेंद खेल कर 26 रनों का योगदान दिया। डीसी के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 26 रन देकर सीएसके के 3 विकेट अपने नाम कर लिए। वहीं डीसी के एक अन्य गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने 21 रन देकर सीएसके के 2 विकेट उखाड़ दिए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts