वरिष्ठ संवाददाता
 

मेरठ। कोरोना संक्रमण के बाद अनलॉक में पहला जुमा आया तो मस्जिदों में नमाजियों से रौनक दिखी। पुलिस सुरक्षा के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के साथ एक सौ से भी कम नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा की। हापुड़ रोड पीएसी के सामने मस्जिद में तीन जमातें अलग.अलग समय हुई। नमाज के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया।
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच अनलॉक में मस्जिदों में नमाज में 100 लोगों की अनुमति मिलने के साथ के पहला जुमा आया तो मस्जिदों में नमाज की तैयारियां की गई। साफ.सफाई के साथ सैनेटाइजेशन का कार्य किया। मस्जिदों में फर्श पर ही नमाज अदा कराई। साफ.सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।
शहर की जामा मस्जिद, मस्जिद इमलियान, कचहरी मस्जिद, छीपी टैंक मस्जिद समेत शहर भर की प्रमुख मस्जिदों में जुमे की नमाज शासन.प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए नमाज अदा की गई। हापुड़ रोड स्थित मदरसा जामिया मदनिया परिसर स्थित मस्जिद में 12.45 बजे 1.15 बजे और 1.45 बजे तीन अलग.अलग समय जमातें कराई। एक सौ से कम नमाजी इसमें शमिल हुए।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts