सवारी बनकर गाजियाबाद से हुई थी सवार


 वरिष्ठ संवाददाता

बुलंदशहर । फरीदाबाद से असम के लिए लाखों का माल लेकर चले एक ट्रक को पहासू के पास एक महिला ने अपने साथियों संग मिलकर लूट लिया। चालक की हत्या कर दी। जीपीएस की मदद से पहासू थाना पुलिस ने हापुड़ के धौलाना से लूटे गए ट्रक को माल सहित बरामद कर लिया। छह बदमाशों को भी दबोच लिया। पुलिस ने लूट के 24 घंटे में ही ट्रक बरामद किया है।
हरियाणा के जनपद फरीदाबाद की रामनगर कालोनी निवासी अमरपाल के ट्रक में लाखों के कार के स्पेयर पाट्र्स भरकर चालक बिहार के मधुबनी जनपद के गांव परजवार निवासी दिनेश शाह 21 सितंबर को असम जा रहा था। 22 सितंबर को जीपीएस की मदद से ट्रक मालिक ने जांच की तो ट्रक पहले हाथरस में मिला, फिर कुछ घंटों बाद ट्रक की लोकेशन हापुड़ में मिली। शक होने पर मालिक ने चालक को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। उसने फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी।
फरीदाबाद पुलिस ने ट्रक की लोकेशन पहासू के पास मिलने की जानकारी पहासू थाना प्रभारी को फोन पर दी। पहासू पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू की और इस बीच ट्रक का मालिक हापुड़ पहुंच गया। यहां पहासू पुलिस ने मालिक के साथ धौलाना औद्योगिक क्षेत्र के एक प्लाट से ट्रक को बरामद कर लिया। इस दौरान छह बदमाशों को भी पुलिस ने दबोच लिया। जबकि इटावा निवासी एक आरोपित मनोज कुमार अभी फरार है।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
मुख्य आरोपित राकेश और सलीम ने बताया कि अपने साथी मनोज और सोनम को गाजियाबाद के लालकुआं से सवारी के रूप में ट्रक में सवार करा दिया था और खुद कार से ट्रक के पीछे चल दिए। रास्ते में सोनम ने चाय पीने के बहाने ट्रक को पहासू क्षेत्र में रुकवा लिया और चाय में नशीले पदार्थ की गोली डालकर चालक को पिला दी। इससे चालक की मौत हो गई। बाद में बदमाशों ने चालक के शव को पहासू क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए।
पकड़ में आए बदमाश
 पुलिस ने  राजेश कुमार, निवासी मानसरोवर पार्क लालकुआं गाजियाबाद,. सलीम खां. अनूपशहर, बुलंदशहर,. उमेश राजपूत . कविनगर, गाजियाबाद,. मसरूर खां. सलेमपुर थाना कांठ मुरादाबाद,. शादाब. कैला भट्टा, गाजियाबाद,. सोनम . मानसरोवर कालोनी, गाजियाबाद गिरफ्तार किया है। 
 बोले एसएसपी 
सवारी बनकर महिला और उसका साथी गाजियाबाद से ट्रक में सवार हुए थे और पहासू क्षेत्र में चालक की हत्या कर ट्रक लूट कर ले गए। पुलिस ने हापुड़ के धौलाना से ट्रक को माल सहित बरामद कर लिया है। . संतोष कुमार सिंहए एसएसपी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts