पश्चिमी यूपी संयुक्त व्यापार मंडल ने कलेक्ट्रेट घेरा, मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
मेरठ20 आगस्त 2020। पश्चिमी यूपी संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष पंडित आशु शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। धरना.प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन चलाया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे पश्चिमी यूपी संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से व्यापारीए उद्यमीए ट्रांसपोर्टर पहले से परेशान थे। अब कोरोना वायरस संक्रमण के कारण व्यापारी वर्ग पूरी तरह से टूट गया। केंद्र और प्रदेश सरकार भी कोई मदद नहीं कर रही। प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी,लेकिन इससे भी कोई राहत व्यापारी समाज को नहीं मिली।
मांग की कि छोटे व्यापारियों के पांच लाख रुपये तक के कर्जे माफ करें। ट्रांसपोर्ट यूनियन तथा प्राइवेट बस ऑपरेटरों के पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई का विरोध जताया। ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा तथा प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित चौहान ने उत्पीडऩ पर आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों कहा कि गाडियों पर दस वर्ष की कंडीशन लगी है, इसे दो साल बढ़ाकर 12 साल किया जाए। बैंक किश्तों में छह महीने की अतिरिक्त छूट दी जाए तथा मेरिटोरिम को आगे बढ़ाकर ब्याज खत्म करें। रोड और गुड्स टैक्स को छह महीने का माफ करें। डीजल पर वैट कम हो। प्रदर्शन करने वालो में पीयूष वशिष्ठ, अनिल सिरोही, सुमेर सिंह धार, विजय ओबराय, हिमांशु वत्स, अनुपम माहेश्वरी, अनिल कुमार, हरेंद्र सिंह, पुनीत बंसल, योगेंद्र भारद्वाज, रियान त्यागी, सुनील कुमार, कुलदीप तोमरए, संतोष आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts